TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

दिल्ली में झगड़े का बीच बचाव करने पहुंचे युवक की चाकू गोद कर हत्या

 दिल्ली के इंद्रपुरी इलाके में दो गुटों के बीच चल रहे झगड़े में बीच बचाव करने पहुंचे युवक को एक गुट के लोगों ने चाकू गोद कर हत्या कर दी। आरोपियों ने पीड़ित के सीने पर कई वार किए थे। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को पास के अस्पताल में ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधिकारी का कहना है कि हत्या की धारा में केस दर्ज कर कुछ आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है। 


पुलिस उपायुक्त घनश्याम बंसल ने बताया कि मृतक प्रवेश अपने परिवार के साथ इन्द्रपुरी इलाके में रहता था और निजी कंपनी में कलेक्शन एजेंट का काम करता था। उसके पड़ोस में रहने वाले किशन कुमार ने पुलिस को बताया कि 25 अप्रैल की रात वह दोस्त से फोन पर बात करने के लिए घर के पास स्थित पार्क में गया। वहां पहले से इलाके के रहने वाले प्रदीप और प्रवेश मौजूद थे। सभी पार्क में बात कर रहे थे। इसी दौरान रात करीब साढ़े ग्यारह बजे इलाके में रहने वाला यश राजौरा पार्क में आया और बताया कि उसका डी ब्लॉक में रहने वाले अजय से झगड़ा हो गया है। सभी पार्क के गेट पर पहुंचे। यश के कुछ साथी और आ गए।