बैकफुट पर आई 'आप' सरकार, दिल्ली जल बोर्ड के मुस्लिम स्टाफ को हर दिन 2 घंटे की छुट्टी वाला आदेश लिया वापस
दिल्ली जल बोर्ड (DJB) ने रमजान के दौरान अपने मुस्लिम कर्मचारियों को एक महीने तक ऑफिस से प्रतिदिन दो घंटे की शॉर्ट लीव देने की अनुमति देने वाले आदेश 24 घंटे से भी कम समय के अंदर मंगलवार को वापस ले लिया।
दरअसल, रमजान के मद्देनजर सोमवार 4 अप्रैल को जल बोर्ड ने सभी मुस्लिम कर्मचारियों को एक महीने तक ऑफिस से प्रतिदिन दो घंटे की शॉर्ट लीव देने की अनुमति देते हुए एक आदेश जारी किया था।
रमजान पर केजरीवाल का मुसलमान कार्ड, मुस्लिम कर्मचारियों के लिए किया खास ऐलान