जेल में बंद स्मैक तस्कर नन्हे लंगड़ा पर शिकंजा कसना शुरू हो चुका है। बुधवार को कस्बा में नन्हे लंगडा की आलीशान कोठी का मूल्यांकन करने को पुलिस, प्रशासन और पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने कोठी की नापजोख की।
इसमें ही करीब तीन घंटे बीत गए। अधिकारियों ने निरीक्षण के बाद कोठी को सील कर दिया।