TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

भाजपा नेताओं से पीएम मोदी की अपील, अपने इलाकों में तालाब खोदने में करें श्रम दान

 प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताों से अपील की है कि वे अपने-अपने इलाकों में ज्यादा से ज्यादा तालाब खोदने के लिए 'श्रम दान' करें।


मंगलवार को अंबेडकर भवन में हुई भाजपा संसदीय दल की बैठक के दौरान पीएम मोदी ने यह बात कही। इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी भी मौजूद थे।