TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

बहुत कम बोलता था मुर्तजा, मानसिक रूप से बीमार नहीं; पूर्व पत्नी ने हमलावर के बारे में क्या-क्या बताया

 गोरखनाथ मंदिर में तैनात पीएसी जवानों पर हमले के आरोपी मुर्तजा की पूर्व पत्‍नी ने दावा किया है कि वह मानसिक रूप से बीमार नहीं है। पूर्व पत्‍नी का कहना है कि मुर्तजा बहुत कम बोलता था। उन्‍होंने कहा कि उनकी मुर्तजा से ज्‍यादा बातचीत नहीं होती थी।


गौरतलब है कि मुर्तजा की गिरफ्तारी के बाद से ही उसके पिता मुनीर अहमद अब्‍बासी ने दावा कर रहे हैं कि मुर्तजा की दिमागी हालत ठीक नहीं है। इसी आधार पर मुनीर अहमद, मुर्तजा को लेेकर सहानुभूति बरते जाने की अपील कर रहे हैं लेकिन अब मुर्तजा की पूर्व पत्‍नी ने उसे मानसिक तौर पर बिल्‍कुल ठीक बताया है। पूर्व पत्‍नी का कहना है मुर्तजा और उनका परिवार ज्‍यादा धार्मिक रूझान वाला है और वहां उससे भी इस तरह की अपेक्षा की जाती थी। यही, उसके और मुर्तजा के तलाक की वजह बनी।