राजनीति छोड़ भी सकता हूं... कयासों के बीच बोले फैसल पटेल, दे सकते हैं कांग्रेस को झटका
कांग्रेस के संकट मोचक कहे जाने वाले अहमद पटेल के बेटे फैसल पटेल के ट्वीट से उनके कांग्रेस को झटका देने के कयास लगाए जा रहे हैं। एक ट्वीट में उन्होंने कहा था, 'इंतजार करके थक गया हूं।
हाईकमान से प्रोत्साहन नहीं मिल पा रहा है। मैं अपने विकल्पों को खुला रखकर चलना चाहता हूं।' इस ट्वीट के बाद कयास लगाए जाने लगे कि गुजरात में विधानसभा चुनाव से पहले वह कांग्रेस को झटका देकर आम आदमी पार्टी में जा सकते हैं। इसी बीच उनका करीब एक साल पुराना फोटो भी वायरल होने लगा जब वह दिल्ली में अरविंद केजरीवाल से मिले थे।