कासगंज में काली नदी में पत्थर से बंधी मिली युवती की लाश, नाक से बह रहा था खून
सदर कोतवाली क्षेत्र के कानरखेड़ा गांव के समीप से गुजरती काली नदी में बुधवार को एक युवती का शव पुलिस ने बरामद किया है। माना जा रहा है कि युवती की हत्या करके शव नदी में फेंका गया है। युवती का शव नदी से निकाले जाने के बाद भी नाक से खून बह रहा था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। पोस्टमार्टम के बाद युवती की हत्या के कारणों की स्थिति स्पष्ट होगी।
कोतवाली पुलिस को बुधवार को पूर्वाह्न के समय युवती का शव नदी में पड़े होने की कानरखेड़ा के ग्रामीणों ने जानकारी दी। नदी में जिस तरफ युवती का शव पड़ा हुआ था वहीं पर उदय सिंह का खेत था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर युवती का शव बरामद कर लिया। युवती का शव नदी से बाहर निकाला गया। युवती का शव पत्थर से बंधा हुआ था।