जेएनयू बवाल में पुलिस ने अब तक 25 लोगों से की पूछताछ, 10 के बयान दर्ज किए
जेएनयू परिसर में हुए विवाद के बाद मामले की जांच में जुटी पुलिस ने अब तक 25 लोगों से पूछताछ की है। वहीं, दोनों पक्षों से मिली शिकायतों के आधार पर करीब 10 लोगों के बयान भी लिए हैं।
इसके साथ ही पुलिस टीम ने वीडियो बनाने वाले छात्रों के मोबाइल की भी फौरी तौर पर जांच की है। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के कैमरों की फुटेज जुटाने के अलावा मौके पर मौजूद छात्रों से मोबाइल से बनाए गए वीडियो भी मांगे हैं।