नोएडा में नशे की हालत में कैब चालक ने सात लोगों को रौंदा, एक की मौत
नोएडा के सेक्टर-122 स्थित पर्थला खंजरपुर बाजार के पास मंगलवार रात साढ़े ग्यारह बजे शराब के नशे में धुत कैब चालक ने सात लोगों को कुचलकर बुरी तरह से घायल कर दिया।
घायलों में हिमांशु श्रीवास्तव नाम के व्यक्ति की सफदरजंग अस्पताल में उपचार के दौरान बुधवार सुबह मौत हो गई। उसकी पत्नी प्रिया और उसके तीन साल के बेटे सहित अन्य लोग की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है