दिल्ली एयरपोर्ट पर दबोचा गया हथियारों का तस्कर, विदेश भागने की थी तैयारी
स्वाट टीम ने हथियारों के तस्कर जहीरुद्दीन को दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट से मंगलवार रात गिरफ्तार कर लिया। पिछले साल मुरादनगर में मकान के तहखाने में असलहा फैक्टरी पकड़े जाने के बाद से वह फरार चल रहा था।
पुलिस ने उसके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कराया हुआ था। एयरपोर्ट पर पहुंचते ही इमीग्रेशन विभाग ने सूचना दी, जिसके बाद स्वाट टीम ने उसे एयरपोर्ट से पकड़ लिया।