TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

ट्रेन में महिला यात्री को देख कसीं अश्लील बातें, दो एयरफोर्स कर्मी समेत तीन गिफ्तार

 पुरानी दिल्ली से प्रतापगढ़ जाने वाली पद्मावत एक्सप्रेस (14208) में बुधवार की रात शराब के नशे में धुत तीन यात्रियों ने एक महिला यात्री को देखकर फब्तियां कसी।


इतना ही नहीं महिला के पति ने जब विरोध किया तो तीनों यात्री मारपीट पर अमादा हो गए। कंट्रोल की सूचना पर बरेली जंक्शन जीआरपी और आरपीएफ ने तीनों आरोपी यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया। दो आरोपी एयरफोर्स में फोर्थ क्लास कर्मचारी हैं, जबकि एक उनका दोस्त है।