कश्मीर: न जाने कौन और कहां हमला कर दे... डर के कारण पुलवामा छोड़ रहे हैं प्रवासी मजदूर
कश्मीर में बीते 20 दिनों में सात प्रवासी कामगारों को गोली मारकर घायल कर दिया गया है। सभी हमले पुलवामा के दक्षिणी जिले में हो रहे हैं।
अधिकारियों को संदिग्धों को खोजने में कुछ खास सफलता हासिल नहीं हुई है। भय और अनिश्चितता के बीच कई प्रवासी श्रमिक या तो अपने गृह नगर या फिर घाटी के अन्य हिस्सों के लिए रवाना हो गए हैं।