पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, उनकी निशानदेही पर 17 बाइकें हुई बरामद
कंपिल फर्रुखाबाद । क्षेत्राधिकारी कायमगंज सोहराब आलम के नेतृत्व में वाहन चोरी के संबंध अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार को स्वाट टीम व थाना कम्पिल पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
उनकी निशानदेही पर 17 बाइकें बरामद हुई। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। बुधवार को क्षेत्राधिकारी कायमगंज सोहराब आलम ने जानकारी देते हुए बताया कि एसओजी प्रभारी बलराज भाटी व कंपिल थानाध्यक्ष दिग्विजय सिंह की संयुक्त टीम ने चेकिंग अभियान चलाकर बूढी गंगा पुल पर चोरी की एक बाइक के साथ आरोपी उपेन्द्र शाक्य पुत्र तेजराम निवासी रौकरी कम्पिल, अमित पुत्र हरिपाल सिबारा मकुट कम्पिल को गिरफ्तार कर लिया। सख्ती से पूछताछ पर अभियुक्तों ने बताया कि हम दोनों और हमारा साथी सुरेन्द्र सिंह उर्फ रवेन्द्र सिंह पुत्र महेश सिंह निवासी ग्राम अल्हेपुर थाना गंजडुण्डवारा जिला कासगंज हम तीनों ने मिलकर यह मोटर साइकिल और इसके अलावा 16 और मोटर साइकिल जनपद फर्रुखावाद, एटा, कासगंज, बदायूं से चोरी की हैं। आरोपियों की निशादेही पर अभियुक्त उपेन्द्र के घर ग्राम रौकरी से चोरी की 16 मोटर साइकिल बरामद हुई। उपेन्द्र कुमार पर दो मुकदमे कम्पिल व एक शमशाबाद तथा एक मुकदमा थाना कादरचोक व बदायूं में दर्ज है तथा अन्य की जानकारी की जा रही है। अमिल पाल पर दो कम्पिल व एक शमशाबाद तथा एक थाना कादरचोक जनपद बदायूं में दर्ज है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया।
ब्यूरो रिपोर्ट आजतक 24न्यूज