नशे के इंजेक्शन की तस्करी;झोलाछाप डॉक्टर गिरफ्तार
वाहन चेंकिग के दौरान पुलिस और एडीटीएफ ने लग्जरी कार से विभिन्न कंपनियों के तीन सौ नशे के इंजेक्शन बरामद किए हैं। आरोपी कथित झोलाछाप डॉक्टर है। आरोपी यूपी के बरेली से उत्तराखंड में इंजेक्शन की तस्करी कर रहा था। नशे के इंजेक्शन बेचने के मामले में पहले भी जेल जा चुका है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपी की संपत्ति की जांच करेगी। रविवार को सीओ ओमप्रकाश शर्मा ने कोतवाली में प्रेसवार्ता कर बताया कि बीती रात्रि पुलिस टीम रुद्रपुर बाईपास पर सितारगंज की ओर से आने वाले वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने एक क्रेटा कार को बैरियर लगाकर रोका।