TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

पलवल में नाबालिग छात्रा का अपहरण कर, किया सामूहिक दुष्कर्म, बनाई अश्लील वीडियो, गांव में आते-जाते थे आरोपी

 पलवल के हथीन थाना क्षेत्र के एक गांव से दसवीं कक्षा की छात्रा का अपहरण कर चार आरोपियों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। मामले को दबाने के लिए अश्लील वीडियो बनाकर पीड़िता को धमकाया। हथीन थाना पुलिस ने पीड़िता के पिता के बयान पर पॉक्सो अधिनियम, अपहरण समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 



जांच अधिकारी वनीत ने बताया कि पीड़िता के पिता ने मामला दर्ज कराया है। जिसमें बताया है कि उनकी दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली बेटी को गांव गांगोली थाना रोजका मेव जिला नूँह निवासी प्रवीण एवं अभिषेक 16 फरवरी को कार में बहला फुसलाकर कर ले गए। इन आरोपियों ने पीड़िता को नशीला पदार्थ पिलाया। इनके साथ दो अन्य लोग भी थे। इन चारों ने पीड़िता को अज्ञात जगह पर ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। अश्लील फोटो व वीडियो भी बनाया।