दिल्ली में शराब पीकर पीटता था पति: पत्नि ने छुटकारा पाने के लिए पहले दारू की बोतल में मिलाई नींद की गोली, फिर पजामे के नाड़े से घोंट दिया गला
उत्तर-पश्चिम दिल्ली के मौर्या एंक्लेव इलाके में एक महिला ने अपने पति की पजामे के नाड़े से गला घोंटकर हत्या कर दी। वारदात के बाद नाबालिग बेटे की मदद से शव को एक बड़े बोरे में पैक किया। शव को साइकिल पर लादकर पीतमपुरा के एक पार्क में ठिकाने भी लगा दिया गया।
पुलिस ने शव बरामद किया, मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की। जांच के बाद हत्याकांड की गुत्थी से पर्दा उठ गया। मृतक की शिनाख्त भरतलाल (32) के रूप में हुई। पुलिस ने भरत की पत्नी लक्ष्मी देवी (30) को पति की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान लक्ष्मी ने खुलासा किया कि उसका पति शराब पीकर उसे बुरी तरह पीटता था। परेशान होकर लक्ष्मी ने पति की हत्या की ठान ली। पति की हत्या करने के बाद शव को नाबालिग बेटे की मदद से ठिकाने लगा दिया गया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।