कासगंज में अल्ताफ आत्महत्या की घटना का नहीं हो सका रीक्रिएशन
पुलिस ने युवक की मौत का कारण आत्महत्या बताया, लेकिन परिजनों के गले पुलिस की यह थ्योरी नहीं उतरी। इसके बाद हाईकोर्ट के निर्देश पर 15 फरवरी को उसका शव बाहर निकालकर 16 फरवरी को एम्स में फिर से पोस्टमार्टम कराया।
इस मामले में हाईकोर्ट ने पुलिस को आत्महत्या का रीक्रिएशन कराने के निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस ने मंगलवार को रीक्रिएशन कराने का निर्णय लिया। इसकी पूरी तैयारी कर ली गई। अल्ताफ के परिजन दोपहर 3 बजे कोतवाली पहुंच गए। रीक्रिएशन के लिए अल्ताफ के वजन का एक पुतला तैयार करके लाया गया, लेकिन शाम लगभग 6.30 बजे पुलिस ने रीक्रिएशन को टाल दिया। पुलिस ने अब परजिनों को बुधवार को दोपहर का समय रीक्रिएशन के लिए दिया है। इसके बाद परिजन साढ़े तीन घंटे तक इंतजार करने के बाद वापस लौट गए।