कासगंज में अबैध शराब माफिया की गैंगस्टर एक्ट में 1.35 करोड़ की संपत्ति जब्त की
पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे ने बताया कि शराब माफिया अजयपाल निवासी नगला हीरा थाना पटियाली के विरुद्ध वर्ष 2014 से वर्ष 2020 तक अवैध शराब के एवं गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत है।
माफिया द्वारा अपराधों में संलिप्त रहकर अपने तथा अपने परिजन के नाम पर अवैध रूप से काफी चल एवं अचल सम्पत्ति एकत्रित की गई थी। शराब माफिया की अवैध संपत्ति का विवरण खंगाला गया तो पाया कि माफिया द्वारा अपने पुत्र संदीप के नाम पर मोजा अशोकपुर में खाता संख्या 302 में गाटा संख्या 888/0.291 का 1/8 भाग भूमि क्रय की गयी है।