एटा में जनता ही नहीं जिम्मेदार भी भूले हेलमेट-सीटबेल्ट दिवस घण्टाघर चौराहे का है। मामला
एटा। उप्र के प्रमुख सचिव ने 21 नवंबर 2017 को आदेश जारी किया था। जिसके तहत प्रत्येक बुधवार को हेलमेट और सीटबेल्ट दिवस मनाने के निर्देश दिए गए। इसमें लोगों को जागरूक करने के साथ ही कार्रवाई भी की जानी थी।
आदेश होने के बाद शुरूआती महीनों में कार्रवाई होते देखी गई, लेकिन धीरे-धीरे आम वाहन चालक तो दूर, यातायात पुलिस के जिम्मेदार भी इस दिवस का भूल गए। अब सड़कों पर बुधवार को रोज की तरह ही यातायात चलता है और नियम भी टूटते हैं। ऐसा नहीं है कि यातायात पुलिस कर्मी सड़कों पर नहीं होते, लेकिन अब गौर ही नहीं किया जाता। उनकी आंखों के सामने ही बिना हेलमेट लगाए दोपहर वाहन चालक और बिना सीटबेल्ट लगाए कार चालक गुजरते रहते हैं।