सुलतानपुर पुलिस मुठभेड़, तीन बदमाशों की लगी गोली, एक सिपाही भी घायल
सुलतानपुर में पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि यह सभी 15 अप्रैल को अन्नपूर्णा भोजनालय के मालिक अमित गुप्ता को गोली मारकर उनका बैग लूट लिए जाने की घटना में शामिल थे।
पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्र ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कोतवाली देहात क्षेत्र में घेराबंदी की गई। कोतवाली नगर एवं स्वाट टीम को बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर सवार तीन बदमाश आते दिखे, जिन्हें पुलिस पार्टी द्वारा रोकने के इशारे पर उन लोगों ने पुलिस पर फायर किया। इसमें कोतवाली नगर का आरक्षी रोहित यादव घायल है।