एटा में घर के बाहर सो रहे किसान की गोली मारकर हत्या, अज्ञात व्यक्ति ने दिया वारदात को अंजाम
एटा के थाना जलेसर क्षेत्र के गांव उमराव नगर में घर के बाहर सो रहे किसान की हत्या गोली मारकर कर दी गई। हत्यारे के पीछे परिजन भागे लेकिन उसे पकड़ नहीं पाए। मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। हत्या के खुलासे के लिए चार टीमें बनाई गईं हैं।
जलेसर थाना क्षेत्र के गांव उमराव नगर निवासी शिवधारा ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह पति रतिभान (55) और पुत्र दीपक के साथ रविवार रात घर के बाहर सो रही थी। रात करीब 1:30 बजे एक अज्ञात युवक आया और उसने तमंचे से रतिभान को गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर हम लोग जाग गए। वहीं घर की छत पर सो रहीं दोनों बेटियां भी जाग गईं। इस दौरान एक युवक भागता हुआ दिखाई दिया। हम लोग उसके पीछे पकड़ने के लिए भागे लेकिन वह अंधेरे में भाग गया।
एसएसपी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
रविवार रात हुई हत्या के मामले में सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान परिजनों से बातचीत कर मामले की जानकारी की। अपर पुलिस अधीक्षक धनजंय सिंह कुशवाहा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा गांव उमराव नगर में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पुलिस मौके पर पहुंची थी। रिपोर्ट दर्ज ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।