होटल मालिक की पत्नी 14 साल की किशोरी को नशीली दवाईयां खिलाकर करवा रही थी देहव्यापार, दो महिलाओं समेत छह गिरफ्तार
दिल्ली से अगवा कर 14 वर्षीय किशोरी को देहव्यापार में धकेल दिया गया। सूचना मिलने के बाद मध्य जिला की आईपी एस्टेट थाना पुलिस ने किशोरी को मथुरा के ओयो होटल से बरामद कर छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं।
आरोप है कि किशोरी को नशीली दवाईयां और इंजेक्शन देकर उससे देहव्यापार करवाया जा रहा था। मामले में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मथुरा, यूपी निवासी जुबिद उर्फ शकील (34), पलवल हरियाणा निवासी रवि (27), शाहजहांपुर, यूपी निवासी राम खिलावन गुप्ता (29) कल्याणपुरी दिल्ली निवासी सन्नी (33), पूजा (27) और मथुरा निवासी बिमलेश उर्फ बिमला (30) के रूप में हुई है। पकड़े गए सनी और पूजा भाई-बहन है। राम खिलावन इनका जीजा है जबकि बिमला जुबिद की पत्नी है। लोकल पुलिस के अलावा एफएसएल की टीम ने मथुरा के ओयो होटल जाकर साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।