गर्मी में कंबल बेचने आए बाइक सवार तीन युवकों ने हलवाई को ठगी का शिकार बनाया। हलवाई और घर की दो महिला सदस्यों को सम्मोहन में फंसाकर साढ़े सात हजार की नकदी और स ोने की अंगूठी लेकर फरार हो गए।
होश में आने के बाद इस ठगी की जानकारी हुई तो परिवार के होश उड़ गए।