बरेली में मिसाल , पांच लाख रुपये से भरा बैग पड़ा मिला, मां-बेटे ने लौटा दिया
बरेली। ईमानदारी क्या चीज होती है, यह कोई दस साल के हन्नान और उसकी मां तरन्नुम से सीखे। रास्ते में पड़े मिले पांच लाख रुपये से भरे बैग के मालिक को हन्नान तलाश नहीं पाया तो उसने यह बैग अपनी मां के हाथ में रख दिया।
मां के कहने पर दोबारा वहीं पहुंचा जहां बैग पड़ा मिला था। काफी देर धूप में खड़े होकर इंतजार किया और फिर अपना बैग तलाशते हुए पहुंचे ठेकेदार को सुपुर्द कर दिया।