TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

होटल में बुलाकर यौन शोषण, सीएम योगी ने आरोपी डीएसपी नवनीत कुमार को पुलिस सेवा से किया बर्खास्त

 नवनीत को पट्टी (प्रतापगढ़) में सीओ पद पर तैनाती के दौरान 12 अक्तूबर 2020 को निलंबित किया गया था। पट्टी सर्किल में जुलाई 2019 में कार्यभार ग्रहण करने वाले तत्कालीन डीएसपी नवनीत पर जुलाई 2021 में मुकदमा दर्ज किया गया था। मध्य प्रदेश की रहने वाली एक महिला से उनकी दोस्ती थी। वह अक्सर शहर के एक होटल में आकर रुकती थी और वहां सीओ भी उस होटल में जाते थे।


बाद में शादी की बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। महिला ने जिले के तत्कालीन एसपी से सीओ नवनीत पर शादी का झांसा देकर यौन उत्पीड़न करने की  शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। बाद में महिला ने शासन से शिकायत की, जिस पर सीओ का शाहजहांपुर तबादला कर दिया गया। जांच में मामला सही जाने पर शाहजहांपुर में तैनाती के दौरान ही वह निलंबित हुए थे।