TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

लाइनमैन से एक रात के लिए पत्नी मांगने वाले जेई समेत दो लोगों पर केस

 विधायक रोमी साहनी, एसडीएम डॉ. अमरेश कुमार व सीओ संजय नाथ तिवारी के समझाने पर परिजन माने। बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता ने नौकरी और मुआवजे का लिखित आश्वासन दिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी जेई और लाइनमैन की गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी है। शाम को परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया। 


ट्रांसफर कराना है तो पत्नी को एक रात के लिए भेजो

पलिया शहर के बिजली विभाग के हाइडिल कॉलोनी में रहने वाला लाइनमैन गोकुल प्रसाद गोला के पास अलीगंज में तैनात था। शनिवार की रात गोकुल प्रसाद ने हाइडिल परिसर में ही अपने ऊपर डीजल डालकर आत्मदाह कर लिया। लखनऊ में इलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई।