अखिलेश का योगी सरकार पर हमला, कहा- यूपी में दौड़ रही अपराध की बुलेट ट्रेन
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में अपराध की बुलेट ट्रेन दौड़ रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा के दूसरे कार्यकाल में अपराधी पहले से ज्यादा निडर हैं, उन्हें पुलिस का तनिक भी खौफ नहीं रह गया है।
सपा मुख्यालय से जारी एक बयान में अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि बैंक लूट, लॉकर चोरी, बलात्कार, गोलीकांड और हत्या की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं, प्रदेशवासी आतंकित है और चारों तरफ भय का वातावरण है।