TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

पहले सलमान फिर उसके साले ने युवती के अश्लील फोटो किए वायरल, दे रहा धमकी

 यूपी के आगरा में एक युवती को सोशल मीडिया पर दूसरी बार बदनाम किया गया है। पहले आरोपित के जीजा ने युवती के अश्लील फोटो वायरल किए थे। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया। अब उसके साले ने युवती के फोटो वायरल किए हैं।


वह युवती को धमका रहा है। बोल रहा है कि अभी तो सिर्फ चंद फोटो वायरल किए हैं। असली फोटो तो रोक लिए हैं। शर्मिंदगी से बचना है तो खामोश रहे। उससे आकर मिले। यह भूल जाए कि उसकी शादी हो जाएर्गी। वह शादी तभी होने देगा तब उसकी बात मानेगी।