TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

काम नहीं राजनीति कर रहे अफसर; नहरों में गंदगी देखकर भड़के स्वतंत्रदेव सिंह, बोले-हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं होगी

 नहर का निरीक्षण करने पहुंचे जल शिक्त मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने यहां अफसरों को साफ चेतावनी दी कि अगर नहरों की सफाई में हीलाहवाली की गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। नहर का काम फरवरी में ही पूरा हो जाना चाहिए था, लेकिन अभी तक अधूरा पड़ा है। कार्य में तेजी लाएं। जिससे जनता को इसका लाभ जल्द से जल्द मिल सके।प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह शनिवार को बढ़वार झील को भरने के लिए बन रही नहर की हकीकत जानने के लिए गुरसरांय पहुंचे थे।


नहरों में सफाई न होने पर उन्होंने सिंचाई विभाग के अफसरों की फटकार लगाई। तत्काल सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजने को कहा। उन्होंने कहा, सरकार का उद्देश्य है कि अंतिम खेत तक किसानों को पानी मिले। ताकि अच्छी पैदावार हो सके। उन्होंने टहरौली तहसील क्षेत्र की सरसेडा नहर, बड़वार  झील, आमली नहर का स्थलीय निरीक्षण किया। कमियां पाए जाने पर अफसरों से पूछताछ की। इस दौरान उन्हें नहरों में भारी मात्रा कचरा मिला। जिस पर मंत्री ने नाराजगी जाहिर करते हुए चेतावनी दी कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। काम में किसी तरह की हीलाहवाली पाई गई तो कार्रवाई पक्की समझें।