TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

जौनपुर में घुमाने के बहाने दो बच्चों को बाजार ले गया पिता, कुएं में फेंक कर लौटा घर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

 यूपी के जौनपुर जिले के जफराबाद थानाक्षेत्र के नैपुरा निवासी एक पिता ने अपने दो बच्चों को रविवार दोपहर में कुएं में फेंक दिया। कुछ देर बाद ही डूबने से दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों बच्चों के शव को बाहर निकलवाकर पीएम के लिए भेज दिया है। वहीं आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पिता मानसिक विक्षिप्त बताया जा रहा है। नैपुरा निवासी इरफान (40) पांच साल पहले सऊदी अरब से लौटकर आया और लोहे की चलनी बनाने का काम करने लगा।


इरफान की पत्नी शाहीना बानो के मुताबिक दिन में एक बजे इरफान अपने दोनों बच्चों सात वर्षीय सायना और पांच वर्षीय अरमान को लेकर घर से बाहर निकला। शाम को करीब छह बजे इरफान जब बाजार से अकेले लौटा तो शाहीना उससे बच्चों के बारे में पूछने लगी। इरफान ने जानकारी देने से इनकार कर दिया। यह सुन शाहीना रोने लगी और जोर-जोर से बच्चों के बारे में पूछने लगी। आवाज सुन आस-पास के लोग भी एकत्र हो गए।