खुलेआम महिलाओं से रेप की बात कहने वाले महंत बजरंग मुनि दास को जमानत, जेल से हुए रिहा
विशेष समुदाय की स्त्रियों को लेकर विवादित बयान के मामले में जेल में निरुद्ध खैराबाद कमाल सरांय संगत के महंत बजरंग मुनि दास को जमानत मिलने के बाद रविवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे रिहा कर दिया गया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उन्हें कमाल सरांय संगत पहुंचाया गया, जहां उपस्थित समर्थकों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान संगत छावनी में तब्दील रहा।
बीते दो अप्रैल को नवरात्र के प्रथम दिन कमाल सरांय स्थित बड़ी संगत से महंत बजरंग मुनि दास की अगुवाई में खैराबाद कस्बे में कलश यात्रा निकाली गई थी। उसी दौरान विशेष समुदाय की स्त्रियों पर विवादित टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वायरल वीडियो का संज्ञान महिला आयोग ने भी लिया, जिसके बाद महंत बजरंग मुनि के खिलाफ थाना खैराबाद विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया। 13 अप्रैल की शाम को महंत बजरंग मुनि दास को गिरफ्तार किया गया और मेडिकल परीक्षण कराने के बाद जेल भेजा गया।