TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

तीन दिन पहले दिल्ली से लापता हुई नाबालिग लड़की को पुलिस ने खोजा, यूपी के चंदौसी में हुई बरामद

 तीन दिन पहले दिल्ली के महरौली से लापता हुई एक लड़की का पता उत्तर प्रदेश के संभल जिले के चंदौसी में लगाया गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि शनिवार को नाबालिग के लापता होने की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी।


शिकायत मिलते ही पुलिस ने नाबालिग को ढूढ़ना शुरु कर दिया। तकनीकि टीम की मदद से आसपास के इलाकों की फुटेज इकट्ठा कर खंगाली गई तो एक फुटेज में नाबालिग अपनी एक दोस्त के साथ नजर आई।