TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

रामनवमी मेला: गोरखनाथ मंदिर में हुए अटैक के बाद अयोध्या में अलर्ट जारी

 गोरखनाथ मंदिर में हुए अटैक के बाद अयोध्या में चल रहे प्रसिद्ध चैत्र रामनवमी मेले में सुरक्षा का अलर्ट जारी कर दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार पांडेय ने मंगलवार को बताया कि गोरखपुर की घटना को देखते हुए भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में चल रहे प्रसfद्ध चैत्र रामनवमी मेले में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है।


मेले की सुरक्षा के लिए भारी मात्रा में फोर्स की सुरक्षा की तैयारी की जा रही है। रामनगरी की सुरक्षा एटीएस को दे दी गई है। कप्तान के मुताबिक सुरक्षा के साथ चेकिंग बढ़ा दी गई है। मठ-मंदिरों सहित पूरे मेला क्षेत्र की चौबीस घंटे निगरानी की जा रही है।