TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

सीएम योगी के सख्त निर्देश, विदेश भेजने में फर्जीवाड़ा करने वालों के खिलाफ चलाएं अभियान

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वालों के खिलाफ अभियान चला कर सख्त कार्रवाई की जाए। ऐसे फर्जीवाड़े के शिकार लोगों को जल्द न्याय मिले, इसके लिए गंभीरता के साथ तफ्तीश कर आरोपियों को सजा दिलाएं।


सीएम योगी ने यह निर्देश मंगलवार को डीआईजी जे रविंद्र गौड़ और एसएसपी डॉ. विपिन ताडा को गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन के दौरान दिए। लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद योगी के गोरखपुर में पहले जनता दर्शन में विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़े की दो शिकायतें आईं। शिकायतकर्ताओं ने बताया कि पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बाद भी कार्रवाई नहीं करती है। इस पर मुख्यमंत्री ने अफसरों से कहा कि अभियान चला कर ऐसे आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।