दिल्ली में अवैध निर्माण समेत टॉप 10 समस्याओं को लेकर बड़े स्तर पर कार्रवाई करेगा नॉर्थ एमसीडी
उत्तरी दिल्ली नगर निगम अपने छह जोन में टॉप टेन समस्याओं को लेकर बड़े स्तर पर कार्रवाई करेगा। इन समस्याओं में अतिक्रमण, आवारा पशु, अवैध निर्माण, नालों पर कब्जों की वजह से डेंगू के बढ़ते मामले सहित अन्य शामिल होंगी। इस संबंध में उत्तरी निगम के निगमायुक्त संजय गोयल का कहना है कि सभी जोन कार्रवाई करने से पहले स्थानों की पहचान की जा रही है।
उन्होंने बताया कि अतिक्रमण की समस्या को लेकर इन दिनों उत्तरी निगम के विभिन्न इलाकों में व्यापक कार्रवाई की जा रही है। अतिक्रमण के इस अभियान को अब टॉप टेन समस्याओं के साथ जोड़ा जा रहा है। व्यापक स्तर पर प्रत्येक जोन के पीएसआई, एमटीएस, लाइसेंसिंग विभाग, बिल्डिंग विभाग , स्वास्थ्य विभाग, डेम्स विभाग सहित अन्य विभागों के कर्मचारियों जिनकी संख्या 60 से 70 लोगों की टीम तैयार की जा रही हैं। कार्रवाई के दौरान निगम कर्मियों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस मुहैया कराने के लिए पुलिस विभाग के डीसीपी को पत्र लिखा जा रहा है। इसके बाद यह कार्रवाई करीब दो महीने तक जारी रहेगी।