दिल्ली में दोपहिया वाहन चालकों की गलती की वजह से होते हैं 66 प्रतिशत सड़क हादसे
सड़क दुर्घटना के मामलों में दोपहिया वाहन चालकों की जल्दबाजी व बेतरतबी तरीके से वाहन चलाना हादसों की वजह बन रहा है। इतना ही नहीं कहीं दोपहिया वाहन चालक की गलती से बड़े वाहन दुर्घटना का शिकार बन रहे हैं तो कहीं खुद दोपहिया वाहन चालक व उसके पीछे बैठने वाला हादसे का शिकार बने हैं।
इसका अंदाजा अदालत द्वारा पिछले सवा दो साल में निपटाए गए मुआवजा दावे से लगाया जा सकता है, जहां सड़क हादसों के कुल मामलों में 66 फीसदी दुर्घटनाएं दोपहिया वाहन चालक की गलती से सामने आई हैं। प्राप्त रिकॉर्ड के मुताबिक एक जनवरी 2020 से 31 मार्च 2022 तक विभिन्न वाहन दुर्घटना दावा पंचाट ने 1247 मामलों में मुआवजा दावा याचिकाओं का निपटारा किया। इन दावों के तहत पीड़ित पक्षों को बीमा कंपनी द्वारा दुघर्टना के लिए मुआवाजा दिलवाया गया।