TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

गाजियाबाद में 13 वर्षीय किशोरी को अगवा कर 3 लोगों ने कार में किया गैंगरेप, फिर बनाईं अश्लील वीडियो

 गाजियाबाद के कविनगर थानाक्षेत्र में 13 वर्षीय किशोरी को कार में अगवा कर तीन युवकों द्वारा गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। यह घटना 19 मई की है। गैंगरेप के बाद आरोपी पीड़ित किशोरी को गांव के बाहर फेंककर फरार हो गए थे। शनिवार को किशोरी के परिजनों ने थाने पहुंचकर शिकायत दी। इसके आधार पर पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ अपहरण, सामूहिक दुष्कर्म और एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।


कविनगर थनाक्षेत्र के गांव में रहने वाले व्यक्ति का कहना है कि उनकी बेटी 19 मई को अपनी छोटी बहन को स्कूल से लेने जा रही थी। रास्ते में एक फार्म हाउस के सामने पहुंचने पर एक आल्टो कार उसके पीछे आकर रुकी। उसमें सवार गांव के ही तीन दबंग युवकों सुमित यादव, मुकुल यादव और तस्सी यादव ने उनकी बेटी को कार में अगवा कर लिया।