TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

दिल्ली में जज की पत्नी ने भाई के घर जाकर लगाई फांसी, लाश के पास मिले 3 सुसाइड नोट; मोबाइल घर छोड़कर कल से थी लापता

 दिल्ली के साकेत कोर्ट के जज की पत्नी द्वारा एक भाई के घर जाकर कथित तौर पर फंखे से लटक कर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। जज ने शनिवार को पुलिस में पत्नी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई थी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस को शव के पास से तीन सुसाइड नोट भी मिले हैं।


जानकारी के अनुसार, साकेत कोर्ट के एडिशनल सेशंस जज अशोक बेनीवाल की पत्नी अनुपमा बेनीवाल (42 साल) ने कथित तौर पर अपने भाई के घर पर फंखे से लटक कर खुदकुशी कर ली। पुलिस के मुताबिक, एएसजे अशोक बेनीवाल साकेत कोर्ट कॉम्प्लेक्स में ही रहते हैं। अशोक बेनीवाल ने 28 मई को उनकी पत्नी अनुपमा के घर से लापता होने के बारे में साकेत थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। उन्होंने बताया था कि पत्नी का मोबाइल फोन भी घर पर है।