सावधान! अब पॉलीथिन के इस्तेमाल पर 25 हजार तक देना होगा जुर्माना, फरीदाबाद में निर्माण, स्टॉक और बिक्री और उपयोग पर लगी रोक
सावधान! अगर पॉलीथिन बैग हाथ में मिला तो आपको जुर्माना भुगतना पड़ सकता है। नगर निगम ने स्मार्ट सिटी फरीदाबाद में पॉलीथिन के उपयोग पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसके तहत शहरभर में एक जुलाई से जुर्माना अभियान शुरू होगा। जुर्माना पांच सौ रुपये से 25000 रुपये तक हो सकता है।
नगर निगम द्वारा जारी अधिसूचना के तहत फरीदाबाद शहर में पॉलीथिन का निर्माण, स्टॉक, बिक्री और उपयोग को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है।