सिद्धू मूसेवाला की हत्या बेहद दुखद, दोषियों को सख्त सजा दिलवाई जाएगी,बोले केजरीवाल
पंजाबी गायक एवं कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की रविवार को अज्ञात बदमाशों ने गोलियां मारकर हत्या दी। पुलिस के अनुसार मानसा के जवाहर के गांव में हुई इस वारदात में दो अन्य लोग घायल भी हुए हैं। सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शोक व्यक्त किया है।
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि सिद्धू मूसेवाला का कत्ल बेहद दुःखद और स्तब्ध करने वाला है। मैंने अभी पंजाब के मुख्यमंत्री मान साहिब से बात की। दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलवाई जाएगी। मेरी सबसे बिनती है कि सब लोग हौसला रखें और शांति बनाए रखें। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।