TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

दिल्ली में कोरोना के 1422 नए मामले आए सामने, नहीं हुई किसी मरीज की मौत

 राजधानी दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस के 1,422 नए मामले सामने आए। हालांकि, इस दौरान किसी मरीज की मौत नहीं हुई और सकारात्मकता दर 5.34 प्रतिशत दर्ज की गई। स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक राजधानी में शनिवार को कुल 26,647 नमूनों के कोविड टेस्ट किए गए।


बुलेटिन के अनुसार, नए मामलों के साथ दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 18,94,254 हो गए, जबकि मृतकों की संख्या 26,179 हो गई। दिल्ली में शनिवार को 4.72 प्रतिशत की सकारात्मकता दर के साथ 1,407 कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आए थे और इस दौरान दो मरीजों की मौत हो गई थी। दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना के 1,656 मामले दर्ज किए, जो कि चार फरवरी के बाद से सर्वाधिक हैं। इस दौरान क‍ोविड सकारात्मकता दर 5.39 प्रतिशत थी।