कौन बढ़ा रहा लखनऊ के बच्चों का ब्लड प्रेशर, केजीएमयू के सर्वे में 15 स्कूलों से सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े
ब्लड प्रेशर की परेशानी तेजी से बढ़ रही है। लखनऊ के करीब 15 स्कूलों में पांच फीसदी बच्चे ब्लड प्रेशर के शिकार हैं। यह चौकाने वाले आंकड़े केजीएमयू फिजियोलॉजी विभाग की तरफ से किए गए सर्वे में सामने आए हैं।
शहर के 15 स्कूलों में किए गए सर्वे में 5000 बच्चों के ब्लड प्रेशर की जांच की गई। इनकी उम्र 12 से 20 साल के बीच थी। इसमें कॉल्विन तालुकेदार, हुसैनाबाद कॉलेज, पायनियर, इंदिरानगर, पुराने लखनऊ के कुछ स्कूल शामिल हैं। फिजियोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. नरसिंह वर्मा ने बताया कि करीब पांच फीसदी बच्चों में ब्लड प्रेशर असामान्य मिला।