TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

यूपी में बिजली की मांग 24 हजार मेगावाट पार, चुनौतियां बढ़ीं, मंत्री इस बात से हुए नाराज

 उत्‍तर प्रदेश में बिजली की मांग में लगातार हो रहे इजाफे से पावर कारपोरेशन प्रबंधन के पसीने छूट रहे हैं। सभी स्रोतों से अधिकतम बिजली लेने के बाद भी मांग की पूरी भरपाई नहीं हो पा रही है। इस बीच ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने गलत बिलिंग पर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को इस पर तत्‍काल रोक लगाने के आदेश दिए हैं। 



पीक आवर में बिजली कम होने पर ग्रामीण क्षेत्र आपात कटौती के लिए साफ्ट टारगेट बने हुए हैं। सोमवार के मुकाबले मंगलवार की रात को अधिकतम मांग में करीब पांच सौ मेगावाट का इजाफा हुआ। रात 8.17 बजे मांग 24301 मेगावाट पहुंच गई थी। दूसरी तरफ प्रदेश में अधिकतम और औसत बिजली की मांग का अंतर लगातार घट रहा है, जो इस बात का सूचक है कि राज्य में अब 24 घंटे बिजली की मांग अधिक बनी हुई है।