TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

गुरुग्राम में 25 वर्षीय फैशन डिजाइनर ने 14वीं मंजिल से कूदकर की खुदकुशी

 दिल्ली से सटे गुरुग्राम में 25 वर्षीय एक फैशन डिजाइनर ने इमारत की 14वीं मंजिल से कथित रूप से कूद कर खुदकुशी कर ली। वह यहां गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड स्थित इस बहुमंजिला इमारत में रहती थी। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि मृतका की पहचान चारू खुराना के तौर पर हुई है जो हरियाणा के करनाल की रहने वाली थी।


पुलिसने बताया कि वह नौकरी की तलाश में गुरुग्राम में रह रही थी और करीब डेढ़ महीने से ग्वाल पहाड़ी स्थित वैली व्यू स्टेट में किराए के फ्लैट में रह रही थी। पुलिस ने कहा कि पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। डीएलएफ फेज-1 थाने के प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि सोमवार की रात करीब आठ बजे पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला 14वीं मंजिल की बालकनी से कूद गई है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उसे एक निजी अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।