झारखंड: 2500 की घूस लेते रंगे हाथ पकड़े गए रेंजर, एसीबी को घर से नकद मिले एक करोड़ रुपये; बैंक से मंगाई नोट गिनने की मशीन
एसीबी की टीम ने गुरुवार शाम पश्चिमी सिंहभूम के कोल्हान में अपनी इस वर्ष की सबसे बड़ी कार्रवाई में एक रेंजर के घर से 99 लाख दो हजार 540 रुपये बरामद किए हैं। रेंजर को पहले ढाई हजार रुपये घूस लेते हुए पकड़ा लेकिन जब उनके घर पर जाकर दबिश दी तो वहां से यह रकम मिली। रेंजर का नाम विजय कुमार है जो वन क्षेत्र में कोईना रेंज के रेंजर हैं। वे मूल रूप से बिहार के बेगुसराय जिला अंतर्गत सराय टेगरा निवासी हैं लेकिन परिवार के साथ मनोहरपुर में ही बस गए हैं।
विजय कुमार आंनदपुर पोड़ाहाट के रेंजर सह मनोहरपुर कोयना व सोंगरा रेंज चक्रधपुर के प्रभारी भी हैं। सबसे पहले एसीबी की टीम को मनोहरपुर के गणेश प्रमाणिक नामक ने घूस मांगने की शिकायत की थी। उस शिकायत पर वरीय अधिकारियों के निर्देश पर डीएसपी एसएस तिर्की के नेतृत्व में एसीबी की टीम का गठन किया गया और जमशेदपुर से उस टीम को मनोहरपुर भेजा गया।