28 साल बाद घर लौटा 'लाडला', मां से मिलकर बैरागी हो चुके योगी आदित्यनाथ हुए भावुक
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ तकरीबन 28 साल बाद अपने पैतृक घर पंचूर गांव पहुंचे। उत्तराखंड के पौड़ी जनपद में यमकेश्वर स्थित पंचूर में योगी के पहुंचते ही पूरा गांव मानो झूम उठा। खासकर योगी के घरवालों के लिए यह मौका खुशियों से बारिश से कम नहीं था। योगी आदित्यनाथ ने अपनी मां सावित्री देवी के पैर छुए और आशीर्वाद लिया। मां के गले पर फूलों का हार पहनाकर वो उनकी बगल में बैठ गए। इस दौरान योगी काफी भावुक भी नजर आए। हो भी क्यों न पिता आनंद सिंह बिष्ट की मौत के दो साल बाद वो पहली बार मां से मिल रहे थे। सीएम योगी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर भी पोस्ट की। कैप्शन में लिखा- मां।
उत्तराखंड के तीन दिवसीय दौरे में पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदत्यिनाथ मंगलवार को अपनी मां सावित्री देवी से मिल कर भावुक हो गये। कोरोना काल में पिता आनंद सिंह बिष्ट के देहान्त के बाद पहली बार पौढ़ी गढ़वाल में यमकेश्वर स्थित अपने पैतृक गांव पंचूर पहुंचे योगी ने पांव छूकर अपनी मां की आशीर्वाद ग्रहण किया और बाद में इस भावुक मगर यादगार लम्हे को ट्वीट कर अपनी भावनाओं का इजहार किया।