TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

डाक्टर ने कहा प्रेगनेंट है। बेटी ,बरेली में बुखार की दवा दिलाने गई मां को डॉक्टर ने बताई बेटी की असलियत, सुनते ही चक्कर खाकर जमीन में गिरी ,

 यूपी के बरेली जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर होश फाख्ता हो गए। एक मां डॉक्टर के पास अपनी बेटी की बुखार की दवा लेने गई थी, लेकिन यहां तो डॉक्टर ने कुछ और ही बता दिया। मां के कानो तक जैसे ही डॉक्टर की वह बात पहुंची तो चक्कर खाकर मां जमीन पर गिर पड़ी। किसी तरह उसे होश में लाया गया। बेटी के प्रेग्नेन्ट होने की खबर पर मां को यकीन नहीं हुआ तो उसने बेटी से इसकी सच्चाई पूछी। बेटी ने अपनी मां को उस युवक को नाम बताया जिसकी वजह से वह प्रेग्नेन्ट हुई थी। बाद में मां ने बेटी के साथ थाने जाकर गांव के युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी की तलाश में दबिश दी, लेकिन वह फरार हो गया। 


इज्जतनगर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली पीड़ित मां ने पुलिस को बताया, उनकी बेटी की उम्र लगभग 15 वर्ष है। बेटी की मानसिक स्थिति भी कमजोर है। दो दिन से बेटी की तबीयत ठीक नहीं थी।  वह डाक्टर के पास लेकर गईं। डाक्टर ने चेकअप किया तो किशोरी गर्भवती निकली। डॉक्टर के जानकारी देने पर मां चक्कर खाकर गिर पड़ी। कुछ देर बाद वह किशोरी को लेकर थाने पहुँची। वहां पुलिस को पूरी जानकारी थी।