इश्क में थी 3 बच्चों की मां, फिर प्रेमी के साथ मिल कर किया ऐसा कारनामा
सीतापुर के थानगांव थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपने रिश्तेदार पर पत्नी को प्रेम प्रसंग के चक्कर में बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है।
क्षेत्र के ग्राम सभा सीपतपुर के मजरा प्रधानपुरवा निवासी एक ग्रामीण ने मधवापुर निवासी एक व्यक्ति पर आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी को जेवरात समेत भगा ले गया। उसके तीन बच्चे भी है। गुरुवार की रात अचानक वह घर से चली गई। पत्नी अपने साथ में अपनी व देवरानी की जेवर और नकदी साथ में लेकर गई है। पीड़ित पति का कहना है कि पहले से आरोपी पत्नी के सम्पर्क में रहता था लेकिन यह जानकारी उसे नहीं हो पाई थी। तीनों बच्चे छोटे हैं और मां से बिछड़ने के बाद से उनका भी रो रो कर बुरा हाल हो रहा है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।