दिल्ली में 40 डिग्री के पार पहुंचा पारा, अगले चार दिन पड़ेगी झुलसाने वाली गर्मी
राजधानी दिल्ली में बुधवार के दिन पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले चार दिन दिल्ली के लोगों को झुलसाने वाली गर्मी का सामना करना पड़ेगा। जबकि, 15 तारीख के बाद छिटपुट बादलों के आने से गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी।
दिल्ली के लोगों को एक बार फिर से तेज झुलसाने वाली गर्मी झेलने के लिए तैयार रहना चाहिए। मौसम विभाग का अनुमान है कि अब एक बार फिर से तेज गर्मियों का दौर शुरू होने वाला है। दरअसल, पहले सोमवार से ही झुलसाने वाली लू की स्थिति बनने का अनुमान लगाया गया था। लेकिन, बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती तूफान की वजह से हवा की दिशा मुख्य तौर पर दक्षिण पूर्वी हो गई। इस हवा में नमी और ठंडक मौजूद थी। इसके चलते दिल्ली व आसपास के क्षेत्रों के लोगों को झुलसाने वाली गर्मियों का सामना नहीं करना पड़ा। लेकिन, अब एक बार फिर से हवा की दिशा उत्तर पश्चिमी होने की संभावना है। यह हवा अपने साथ रेगिस्तान की गर्मी लेकर आएगी, जिसके चलते तापमान में तेजी से इजाफा होने की संभावना है।