दिल्ली एयरपोर्ट में 400 करोड़ की हेरोइन पकड़ी, 126 ट्रॉली बैग में थे ड्रग्स
अफ्रीकी देश यूगांडा से ट्रॉली बैग में छिपाकर लाई जा रही 400 करोड़ रुपये से ज्यादा मूल्य की हेरोइन राजस्व अभिसूचना निदेशालय ने दिल्ली एयरपोर्ट में पकड़ा है। यह मादक पदार्थ 330 ट्रॉली बैग की हैंडल में छिपाकर लाया गया था।
जानकारी के मुताबिक राजस्व अभिसूचना निदेशालय को खुफिया सूचना मिली थी कि यूगांडा से सउदी अरब के रास्ते आने वाले कार्गो विमान में हेरोइन की बड़ी खेप आने वाली है। इस पर कार्गो विमान के जरिए आए ट्रॉली बैग की खेप की जब जांच की गई तो उसकी हैंडल के खोखले हिस्से में लगभग 55 किलो हेरोइन पकड़ी गई। कुल 330 ट्रॉली बैग में से 126 ट्राली बैग ऐसे थे, जिनमें हेरोइन छिपाई गई थी।